जनता की जीत : रविग्राम स्टेडियम की भूमि खेल विभाग के नाम हुई दर्ज, धरना समाप्त, बांटी मिठाई – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

सीमांत नगर जोशीमठ के बहुचर्चित स्टेडियम के लिए रविग्राम में प्रस्तावित भूमि को खेल विभाग के नाम ट्रांसफर किए जाने की मांग को लेकर पैनखंडा युवा संघर्ष समिति द्वारा जोशीमठ की जनता के जनसहयोग से शुरू किया गया जन आंदोलन व क्रमिक धरना आज 16वें दिन समाप्त हुआ।
जोशीमठ की उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी व तहसीलदार प्रदीप नेगी ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रस्तावित भूमि को युवा कल्याण विभाग के नाम दर्ज किए जाने की लिखित जानकारी दी।
सीमांत नगर जोशीमठ के रविग्राम में स्टेडियम निर्माण के लिए लंबे समय से तीन सीएम की घोषणा के बाद तक उक्त भूमि खेल विभाग के नाम दर्ज नहीं हो सकी तो क्षेत्र के युवाओं का आक्रोश टूटा और युवाओं ने एकजुट होकर इस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस का बहिष्कार करते हुए 30 अगस्त से आंदोलन व क्रमिक धरने का दौर शुरू कर दिया।
पैनखंडा युवा संघर्ष समिति के बैनर तले हुए इस आंदोलन में जोशीमठ नगर क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र की जागरूक जनता का भी काफी सहयोग रहा,और अन्ततः आंदोलन की जीत हुई। इस आंदोलन के शिल्पी समीर डिमरी नें इसको पूरे क्षेत्र की जीत बताते हुए सबका आभार जताया है।

Next Post

एसडीएम चमोली अभिनव शाह ने मठ गांव में हुए भू-धंसाव का लिया जायजा, कहा जल्द भूगर्भीय टीम भेजेंगे गांव - पहाड़ रफ्तार

भारी बारिश व भूस्खलन से मठ गांव खतरे की जद में आ गया है।ग्रामीणों ने शासन – प्रशासन को पत्र लिखकर विस्थापन की मांग की है। दशोली ब्लाक के मठ गांव में भारी बारिश वह भूस्खलन से गांव के नीचे निरंतर भू-धंसाव हो रहा है। जिससे गांव के लगभग 30 […]

You May Like