ऊखीमठ। पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल के नेतृत्व में केदार घाटी व तल्ला नागपुर के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से भेंट कर क्षेत्र में फैली विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया की हर क्षेत्र में फैली समस्याओं के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी।
पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी मनुज गोयल को मिले शिष्टमंडल ने तल्ला नागपुर के निर्माणाधीन घिमतोली – स्वारी ग्वास मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करने, पूर्व में स्वीकृत मवाधार – चामक मोटर मार्ग वन भूमि हस्तांतरण, चोपता – लोदला, फापज – बरसाल स्वीकृत मोटर मार्ग का वन भूमि हस्तांतरण, चुन्नी बैण्ड – विद्यापीठ मोटर मार्ग का डामरीकरण, कण्डारा – दौला – कन्यास, मस्तूरा – दैडा स्वीकृत मोटर मार्गों का वन भूमि हस्तांतरण, सारी – रूवक्षणी मोटर का निर्माण, त्रियुगीनारायण – तोषी, तरसाली – गौण्डार मोटर मार्गों के द्वितीय चरण की स्वीकृति, राऊलैक – जग्गी बगवान मोटर मार्ग का कार्य पूर्ण करने, थपलगांव त्योका मोटर मार्ग का निर्माण, ऊखीमठ – पाली सरूणा स्वीकृत मोटर मार्ग पर वृक्षों का छपान, वनथापला – ईशाला मोटर मार्ग का निर्माण शुरू करने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि हर समस्या के निराकरण की सामूहिक पहल की जायेगी । इस मौके पर प्रधान घिमतोली श्रीमती बसन्ती देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मगन सिंह नेगी, वन पंचायत सरपंच उदय सिंह नेगी, गजेन्द्र चौधरी, रमेश नौटियाल, प्रबल सिंह नेगी मौजूद रहे।