केंद्रीय विद्यालय भातिसीपु गौचर में जनभागीदारी कार्यक्रमों का आयोजन

Team PahadRaftar

केएस असवाल

केंद्रीय विद्यालय भातिसीपु गौचर में जनभागीदारी के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया

केंद्रीय विद्यालय संगठन के तत्वाधान में चल रहे जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत 14 जून को केंद्रीय विद्यालय भा० ति० सी० पु० गौचर में NEP 2020 एवं मिश्रित प्रणाली शिक्षा के परिपेक्ष में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता सुनिश्चित करने हेतु तथा G-20 के प्रति जनजागरूकता करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अंकुश डंडरियाल के मार्गदर्शन में शिक्षकों, छात्रों तथा अभिभावकों ने जनभागीदारी गतिविधि में उत्साह से प्रतिभाग किया। विद्यालय के शिक्षक करण सिंह तथा  यतेन्द्र सिंह द्वारा कार्यक्रम हेतु आवश्यक व्यवस्था की गई। विभिन्न विद्यालयों से शिक्षकों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में डा० गजपाल राज प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर , श्री गंभीर सिंह असवाल प्रवक्ता रा०बा०ई०का० गौचर,श्री शिशुपाल लाल डीडोयाल प्रवक्ता रा०ई०का० कर्णप्रयाग, श्री बिरेन्द्र सिंह सहायक अध्यापक रा०ई०का० गौचर, श्री बलबीर सिंह प्रधानाध्यापक रा०प्रा०वि०चमसिल रुद्रप्रयाग, श्री त्रिवेणी प्राथमिक अध्यापक केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर उपस्थित रहे।

Next Post

महाजनसंपर्क अभियान के तहत नंदन बिष्ट ने विशिष्ट नागरिकों से किया जनसंपर्क

भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत बदरीनाथ विधानसभा के विशिष्ट प्रभारी नंदन बिष्ट ने घर – घर जाकर विशिष्ट परिवारों से किया संपर्क। केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरे होने पर भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के […]

You May Like