केएस असवाल
केंद्रीय विद्यालय भातिसीपु गौचर में जनभागीदारी के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया
केंद्रीय विद्यालय संगठन के तत्वाधान में चल रहे जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत 14 जून को केंद्रीय विद्यालय भा० ति० सी० पु० गौचर में NEP 2020 एवं मिश्रित प्रणाली शिक्षा के परिपेक्ष में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता सुनिश्चित करने हेतु तथा G-20 के प्रति जनजागरूकता करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अंकुश डंडरियाल के मार्गदर्शन में शिक्षकों, छात्रों तथा अभिभावकों ने जनभागीदारी गतिविधि में उत्साह से प्रतिभाग किया। विद्यालय के शिक्षक करण सिंह तथा यतेन्द्र सिंह द्वारा कार्यक्रम हेतु आवश्यक व्यवस्था की गई। विभिन्न विद्यालयों से शिक्षकों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में डा० गजपाल राज प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर , श्री गंभीर सिंह असवाल प्रवक्ता रा०बा०ई०का० गौचर,श्री शिशुपाल लाल डीडोयाल प्रवक्ता रा०ई०का० कर्णप्रयाग, श्री बिरेन्द्र सिंह सहायक अध्यापक रा०ई०का० गौचर, श्री बलबीर सिंह प्रधानाध्यापक रा०प्रा०वि०चमसिल रुद्रप्रयाग, श्री त्रिवेणी प्राथमिक अध्यापक केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर उपस्थित रहे।