जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिए जन सुनवाई बैठक/शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण के चलते शिकायत निराकरण शिविर को स्थगित करना पडा था। वर्तमान में कोविड संक्रमण की दर में कमी के चलते अब प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में प्रातः 11 बजे से कार्य समापन अवधि तक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन कर स्थानीय स्तर पर समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण किया जायेगा।समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी सम्पूर्ण तैयारी के साथ प्रत्येक कार्यदिवस पर पड़ने वाले सोमवार को स्वयं उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की विभागवार की समीक्षा - पहाड़ रफ्तार
Fri Nov 12 , 2021