देश का गौरव सैनिक – राहुल रावत

Team PahadRaftar

देश का गौरव सैनिक

मैं भारत देश का सैनिक
तन पे वर्दी पहन कर
हाथों में शस्त्र लेकर खड़ा हूँ
निगाहें मेरी सामने दुश्मन पर
दो देशों की सीमाओं के बीच
डटा हूँ
युद्ध विराम हुआ है अभी
सिंहनाद की हुंकार पे रुका हूँ
मृत्यु का मुझे तनिक भी भय नहीं
लहू की अंतिम बूँद तक टिका हूँ.
कटा अंग मेरा युद्ध का प्रत्यक्ष प्रमाण है
युद्ध में अगर जो शीश कटे मेरा
मेरे लिये मेरी सैनिक धर्म महान है
ध्वजा का गौरव सदैव बना रहे
युद्ध में मेरा बलिदान होना आसान है.
मेरे सैनिक धर्म की तपस्या
पूरी हुई है आज
मिला है मुझे शौर्य सिद्ध के साथ.
अमर जवान की ज्योति का वरदान
अब मेरी माँ के नैनों से निकले
पवित्र मोती जैसे अश्रु सँभाल लेना
बलिदान मेरा व्यर्थ न जाये
मुझ जैसे शहीदों की माँ को
हौंसले के साथ थोड़ा सम्मान देना
माँ वर्दी जो छोड़ी थी घर में
जब भी शहीद बेटे की याद आये
सौ – सौ बार मेरी वर्दी पहन कर
मेरा नाम लेकर मुस्कुरा देना.

राहुल रावत
चमोली उत्तराखंड

Next Post

ऊखीमठ : उषाडा गांव में दुर्योधन वध व पाण्डवों के अस्त्र - शस्त्र विसर्जिन के साथ पांडव नृत्य सम्पन्न, उमड़ा आस्था का सैलाब

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी के मध्य बहने वाली पतित पावनी आकाशकामिनी नदी के किनारे व सीढीनुमा खेत खलिहानों के मध्य बसे उषाडा गाँव में 32 वर्षों बाद आयोजित पाण्डव नृत्य का समापन हाथी कौथिग, दुर्योधन वध व पाण्डवों के अस्त्र – शस्त्र विसर्जित के साथ हो गया है। […]

You May Like