पर्यटन सचिव को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारी संघ ने पीपीपी मोड़ का किया विरोध

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

देहरादून : गढ़वाल मण्डल विकास निगम संयुक्त कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधि मण्डल पीपीपी मोड के विरोध को लेकर पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे से सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में मिला ।

प्रतिनिधि मण्डल ने पर्यटन सचिव को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें निगम के पर्यटक आवास गृहों को पीपीपी मोड पर न दिये जाने, दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को नियमित किये जाने, सेवारत कर्मचारियों को अनुमन्य एसीपी का लाभ दिये जाने एवं निगम की आय बढ़ाने हेतु खनन एवं एफएल-2 का कार्य गढ़वाल मण्डल विकास निगम को दिये जाने समेत निगम एवं कर्मचारियों के हित से जुड़े अनेक मांगों को रखा गया।

इस मौके सचिव पर्यटन श्री सचिन कुर्वे ने महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल को इस बात को लेकर आश्वस्त किया कि वह अन्तिम छोर पर खड़े कर्मचारियों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए ही कोई योजना अथवा नीति को यथार्थ धरातल पर क्रियान्वित करेंगे । उन्होंने कहा कि उनके लिए प्रदेश, पर्यटन, निगम व उससे जुड़े कर्मचारियों का हित ही सर्वोपरि है।

प्रतिनिधि मण्डल ने सचिव पर्यटन से मिल कर इस बात की आशंका व्यक्त की कि यदि आवास गृहों को पीपीपी मोड़ पर दिया गया तो कर्मचारियों का भविष्य क्या होगा ? लिहाजा किसी भी दशा में पर्यटक आवास गृहों को निजी क्षेत्र में नहीं दिया जाना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर सचिव पर्यटन से दूसरे दौर की वार्ता 12 अक्तूबर को रखी गई है।

प्रतिनिधि मण्डल में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री मन मोहन चौधरी, मैनेजर एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ बेंजवाल, कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष राजेश रमोला, महासचिव आशीष उनियाल, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष अजयकांत शर्मा, मैनेजर एशोसिएशन के महासचिव सुशील पंवार, संघ के महामंत्री वीएम जुयाल, मैनेजर एशोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ताजबर सिंह झिंक्वाण, संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत, श्री ओम प्रकाश भट्ट आदि शामिल रहे।

Next Post

भगवती गौरा का मैतियों ने किया पुष्प अक्षत्रों से स्वागत

भल्ला वंशजों की कुलदेवी उर्गमघाटी की बेटी धियाण गौरा मायके पहुंची, मैतियों ने किया स्वागत रघुबीर नेगी भगवती गौरा की छंतोली ने 17 सितम्बर को देवग्राम के गौरा मन्दिर से शाम चार बजे प्रस्थान कर शाम 7 बजे श्री फ्यूंलानारायण मन्दिर में पहुंची जहां, श्री फ्यूंलानारायण व भर्की भैंटा के […]

You May Like