उर्गमघाटी के प्रगतिशील किसानों ने किया जलागम क्षेत्र का भ्रमण – संजय कुंवर की रिपोर्ट

Team PahadRaftar

उर्गमघाटी के प्रगतिशील किसानों ने किया जलागम क्षेत्र का भ्रमण

स्वयं सेवी संस्था जनमैत्री कल्पघाटी युवा समिति उर्गम द्वारा एकीकृत जल प्रबंधन योजना (IWMS) परियोजना के अंतर्गत जलागम प्रबन्ध समिति एवं किसानों का तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन रुद्रप्रयाग जिले के तिलवाड़ा क्षेत्र में किया गया। परियोजना के अंतर्गत मृदा एवं जल संरक्षण के अंतर्गत किए जाने वालों की जानकारी हासिल की।

संस्था के सचिव प्रदीप चौहान ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से संस्था द्वारा उर्गम घाटी के उर्गम, ल्यारी थैना, भर्की, भेठा पिलखी अरोसी, देवग्राम के अंतर्गत एकीकृत जल प्रबंधन योजना के अंतर्गत 500 हैक्टेयर जलागम क्षेत्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक, चाल खाल, सिचाई नहर, चेक डैम निर्माण, चरी निर्माण, सुरक्षा दीवाल, कम्पोस्ट पिट, फलदार पौध रोपण, सहित 15 हैक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण, कार्य किया जा रहा है। शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ए टी इंडिया के वॉटरशेड क्षेत्र का भ्रमण कर समिति सदस्यों एवं किसानों ने किए गए कार्यों की जानकारी एवं अनुभव वहां के ग्रामीणों से ली। तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान जय चंद्र, इंद्र सिंह, अभिषेक पंवार, दीपक पंवार, उमा देवी, पीताम्बरी देवी, गोदमबरी, दीपक रावत, ग्रीस सिंह, शेखर, अंदीप, चंद्रशेखर, हरीश सहित 20किसानों ने प्रतिभाग किया।

Next Post

प्रदीप चौहान की घातक गेंदबाजी 6 विकेट के आगे 76 रन पर सिमटी महाकाल किक्रेट क्लब

रघुबीर सिंह नेगी उर्गम घाटी प्रदीप चौहान की घातक गेंदबाजी 6 विकेट के आगे 76 रन पर सिमटी महाकाल किक्रेट क्लब पंचम केदार की धरती उर्गमघाटी के बैनातोली स्टेडियम में १२ दिसम्बर से किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। किक्रेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मिकंल देवी प्रधान उर्गम, अनूप नेगी […]

You May Like