प्रधान संगठन ऊखीमठ ने सीएम को भेजा ज्ञापन, मांगे पूरी न होने पर बुधवार से तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ।12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधान संगठन का क्रमिक अनशन विकासखण्ड मुख्यालय पर छटवे दिन भी जारी रहा। क्रमिक अनशन के छटवे दिन विभिन्न सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने क्रमिक अनशन को अपना समर्थन दिया, साथ ही प्रधान संगठन ने वी डी ओ के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर 12 सूत्रीय मांगों पर अमल न होने पर बुधवार से अनिश्चित कालीन तालाबंदी की चेतावनी दी। बता दें कि 30 जून को प्रधान संगठन ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर तालाबंदी की थी तथा 1 जुलाई से क्रमिक अनशन शुरू किया था।

मंगलवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय ने क्रमिक अनशन स्थल पहुंच कर अपना समर्थन देते हुए कहा कि प्रधान संगठन की 12 सूत्रीय मांगें जायज हैं तथा क्रमिक अनशन से विकासखण्ड व ग्राम पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। क्रमिक अनशन को अपना समर्थन देते हुए कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत ने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार राजैनतिक उठा पटक में व्यस्त हैं तथा प्रधान संगठन की मांगों की जायज मांगों को सुनने के लिए राजी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान संगठन का क्रमिक अनशन शुरू होने से ग्राम पंचायतों में विकास का पहिया थम गया है इसलिए प्रदेश सरकार को ग्राम पंचायतों के चहुंमुखी विकास के लिए शीध्र प्रधान संगठन की 12 सूत्रीय मांगों पर अमल करना चाहिए।

 

प्रधान संगठन ब्लॉक संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने कहा कि जब तक 12 सूत्रीय मांगों पर अमल नही होगा तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा। प्रधान रासी कुन्ती नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार पंचायतों को कमजोर करनी पर तुली है! क्रमिक अनशन के छटवे दिन प्रधान संगठन ने खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बुधवार से विकासखण्ड मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन तालाबंदी की चेतावनी दी है! ज्ञापन में प्रधान बुरूवा सरोज भटट्, गौण्डार बीर सिंह पंवार, गडगू बिक्रम सिंह नेगी, गैड़ राजेश्वरी देवी, मनसूना देवेन्द्र पंवार कविल्ठा अरविन्द राणा, उषाडा कुवर सिंह बजवाल, जग्गी बगवान प्रदीप राणा के हस्ताक्षर मौजूद थे! इस मौके पर प्रधान तोषी जगत सिंह रावत, त्रियुगीनारायण प्रियंका तिवारी, बडासू उषा देवी, खाट योगेन्द्र प्रसाद, जामू विनीता देवी, खडिया पूनम देवी, मैखण्डा चांदनी देवी , कमला रावत मौजूद रहे।

Next Post

श्री सत्य साईं संगठन पांडुकेश्वर ने बदरीनाथ धाम में चलाया स्वच्छता अभियान, गरीबों को बांटा राशन किट - संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

श्री सत्य साईं सेवा संगठन पांडुकेश्वर ने बदरीनाथ धाम स्थित भगवान श्री हरि नारायण की जन्मस्थली लीला ढूंगी मंदिर और बामणी गाँव में बृहद स्वच्छता अभियान के साथ सत्संग कीर्तन कर गरीब परिवारों को “सत्य साईं अमृत कलश” नाम से राशन किट वितरित किया। “मानव सेवा ही माधव सेवा” के […]

You May Like