प्रधानमंत्री गुरूवार को पहुंचेंगे केदारनाथ धाम, चमोली प्रशासन ने भी की तैयारियां पूरी – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 नवंबर को प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर चमोली जिला प्रशासन ने गौचर में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को गौचर में सभी लाइजन अफसरों को ब्रीफ करते हुए व्यवस्थाओं को चाक चौबन्द रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर डीआईजी करण सिंह नगनियाल, डीआईजी सिक्यूरिटी कृष्ण कुमार वीके और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने पुलिस सुरक्षा बलों को जरूरी निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान केदारनाथ में मौसम खराब होने अथवा अन्य संभावित कारणों से गौचर में हेलीकाप्टर लैडिंग की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। साथ ही यहां पर हेलीकॉप्टरों की रिफ्यूलिंग भी की जाएगी। गौचर में वैकल्पिक तौर पर सेफ हाउस, पीएम आफिस एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं की गई है।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी लाइजन आफिसर एवं कार्मिकों  को ड्यूटी पास के साथ निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी स्थलों पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर एक दिन पूर्व 4 नवंबर को लाइजन अफसर, सुरक्षा बल सहित सभी कार्मिकों की ड्यूटी का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।

डीआईजी पुलिस ने सभी जवानों को वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान पूरी सतर्कता एवं चौकसी रखने के निर्देश दिए। वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर गौचर में हुई ब्रीफिंग के दौरान सभी लाइजन आफिसर, सुरक्षा बल एवं ड्यूटी कार्मिक उपस्थित थे।

वीवीआईपी ड्यूटी में कोविड सुरक्षा के दृष्टिगत भी खास अहतियात बरती जा रही है। ड्यूटी कार्मिकों का कोविड टेस्ट के साथ ही मास्क एवं शारीरिक दूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं। गौचर हवाई पट्टी, सेफ हाउस, पीएम आफिस एवं अन्य प्रमुख स्थलों को नियमित सेनेटाइज किया जा रहा है।

Next Post

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सरहद पर सैनिकों संग मनाई दीवाली, बदरीनाथ धाम के किए दर्शन - संजय कुंवर बदरीनाथ

राज्यपाल उत्तराखण्ड ले0ज0 गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरहद पर तैनात देश के जवानों के साथ दीवाली मनाई। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल और मुख्यमंत्री दीपावली पर इस्ट कैम्प, गढवाल स्काउट, माणा पहुंचे और सेना के जवानों के साथ मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर […]

You May Like