दिल्ली / चमोली : महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को विज्ञान भवन में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में देश भर से 50 शिक्षकों को नेशनल टीचर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड से सीमांत जनपद चमोली के पोखरी ब्लाॅक के राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय वीणा की शिक्षिका कुसुमलता गडिया को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए नेशनल टीचर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया।
गौरतलब है कि कुसुम का शिक्षा का वीणा माॅडल आज लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है। शिक्षिका के भगीरथ प्रयासों, जिद, जुनून, मेहनत और ललक नें शिक्षा के मंदिर की तस्वीर बदल कर रख दी है। वे 25 सालों से शिक्षा की अलख जला रही है। इसी साल कुसुम का चयन प्रतिष्ठित शैलेश मटियानी पुरूस्कार के अंतर्गत शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2023” के लिए भी हुआ है।