राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 50 शिक्षकों को नेशनल टीचर्स अवार्ड किया सम्मानित, चमोली से कुसुमलता गडिया हुई सम्मानित

Team PahadRaftar

दिल्ली / चमोली : महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को विज्ञान भवन में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में देश भर से 50 शिक्षकों को नेशनल टीचर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड से सीमांत जनपद चमोली के पोखरी ब्लाॅक के राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय वीणा की शिक्षिका कुसुमलता गडिया को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए नेशनल टीचर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया।

Oplus_0

गौरतलब है कि कुसुम का शिक्षा का वीणा माॅडल आज लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है। शिक्षिका के भगीरथ प्रयासों, जिद, जुनून, मेहनत और ललक नें शिक्षा के मंदिर की तस्वीर बदल कर रख दी है। वे 25 सालों से शिक्षा की अलख जला रही है। इसी साल कुसुम का चयन प्रतिष्ठित शैलेश मटियानी पुरूस्कार के अंतर्गत शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2023” के लिए भी हुआ है।

Next Post

गौचर: शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

उत्तराखंड के राज्य मंत्री रमेश सिंह गढ़िया द्वारा उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित गौचर : शिक्षक दिवस के अवसर पर देश द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर उन्हें स्मरण करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम […]

You May Like