औली में राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां शुरू, एसडीएम जोशीमठ ने ली बैठक – संजय कुंवर औली

Team PahadRaftar

औली : प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां शुरू, एसडीएम जोशीमठ ने ली बैठक। नंदादेवी FIS स्की स्लोप का किया स्थलीय निरीक्षण।

विंटर डेस्टिनेशन औली स्थित नंदादेवी इंटरनेशनल FIS स्कींग ढलानों पर आगामी 2022 के लिए प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बावत उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने पर्यटन स्थली औली पहुँच एम&एसआई औली, लोनिवि, जल निगम,पर्यटन,UPCL, जीएमवीएन, रोप वे,नगर पालिका के अधिकारियों सहित स्किंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जीएमवीएन स्की रिज़ॉर्ट औली में एक बैठक की। साथ ही औली में विंटर गेम्स से सम्बन्धित सभी अवस्थापन सुविधाओं सहित व्यवस्था का संयुक्त निरीक्षण कर विंटर गेम्स के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं नंदादेवी स्की स्लोप,कृतिम झील,पाईप लाईन, रोप वे, चेयर लिफ्ट,स्नो बीटर,हस्की,ग्रुमर,पेयजल,विद्युत ब्यवस्था का निरीक्षण कर सभी संबन्धित विभागों को एक सप्ताह में अपने -अपने कार्यों की आख्या मय स्टीमेट उपलब्ध करने के निर्देश दिये ताकि समय से रिपोर्ट सचिव पर्यटन को सौपी जा सके।

बता दें की औली में आगामी 2022 में प्रस्तावित विंटर गेम्स को लेकर सचिव पर्यटन की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर को वर्चुअल बैठक हुई है जिसमें औली में विंटर गेम्स को लेकर सभी अवस्थापन सुविधाओं और कार्यों की रिपोर्ट पर्यटन मुख्यालय देहरादून को सौपी जानी है। जिसके क्रम में डीएम चमोली के निर्देशानुसार औली में इन खेलों को लेकर सभी शुरुआती तैयारियों/कार्यों के निरीक्षण हेतु एसडीएम जोशीमठ की निगरानी में जीएमवीएन औली स्की रिज़ॉर्ट में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसके साथ ही औली में स्की स्लोप सहित सभी तकनीकी उपकरणों का भी जायजा लिया गया। इससे पूर्व एम०डी जीएमवीएनस्वाति एस भदौरिया ने भी औली में प्रस्तावित नेशनल विंटर गेम्स को देखते हुए gmvn संचालित रोप वे, चेयर लिफ्ट, सहित तकनीकी उपकरणों स्नो वीटर, ग्रूमर,आर्टिफिशिएल स्नो मेकिंग सिस्टम सहित स्की स्लोप आदि का जायजा लिया।

Next Post

नंदप्रयाग में स्व.राधाकृष्ण वैष्णव की स्मृति में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 1320 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण - पहाड़ रफ्तार

नंदप्रयाग में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पत्रकार स्व.राधाकृष्ण वैष्णव की स्मृति में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नोएडा से आए 22 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विभिन्न रोगों के मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट व थराली की […]

You May Like