संतानदायिनी माता अनुसूया मेले की तैयारियां शुरू – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

17-18 दिसंबर को लगेगा ‘माँ अनुसूया माता के मंदिर’ में मेला
चमोली जनपद के मण्डल में स्थित संतानदायिनी माता अनुसूया मेले की तैयारियां शुरू होने लग गई है। ‘अनुसूया माता मंदिर समिति’ की आज हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी महीने के 17-18 दिसंबर को अनुसूया माता मंदिर के प्रांगण में मेला आयोजित किया जाएगा।
17 दिसंबर को मंडल क्षेत्र की समस्त देवी-देवताओं की डोलियां माता अनसूया मंदिर में पहुंचेंगी और नि:संतान दम्पत्ति सुखमय जीवन के लिए रातभर मंदिर प्रांगण में जागरण कर माता अनुसूया की पूजा करेंगे। तत्पश्चात 18 दिसम्बर को ‘दत्तात्रेय जयंती’ पर अनुसूया मंदिर में मेला आयोजित होगा।
माता अनुसूया मंदिर के मुख्य पुजारी डॉ० प्रदीप सेमवाल ने बताया कि इस वर्ष 17-18 दिसंबर को अनुसूया मेला आयोजित किया जाएगा।

Next Post

इगास पर्व पर 15 नवंबर को राजकीय अवकाश घोषित

इगास पर्व पर 15 नवंबर को राजकीय अवकाश घोषित किए जाने के आदेश हुए जारी राज्य में भले ही इगास पर्व 14 नवम्बर रविवार के दिन है लेकिन मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर सरकार ने 15 नवम्बर को पूरे राज्य में अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए हैं […]

You May Like