कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां

Team PahadRaftar

नगर पंचायत द्वारा आयोजित किए जाने वाला मेला हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले के आयोजन को लेकर नगर पंचायत के सभागार में अध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद पंत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले के संचालन के संबंध में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि मेला 4 दिसंबर से 8 दिसम्बर तक पांच दिवसीय होगा।बैठक में व्यापारियों ने सुझाव रखा कि बाहरी व्यापारियों के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों को भी प्राथमिकता दी जाय। तथा बड़े कलाकारों के साथ-साथ स्कूली छात्र छात्राओं तथा स्थानीय कलाकारों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्राथमिकता दी जाय।मेले के आयोजन में मेले का उद्घाटन सूबे के मुख्य मंत्री पुष्कर धामी करेंगे।और समापन के लिए भी किसी बड़े नेता को आमंत्रित किया जायेगा। तथा अन्य कार्यक्रम मेला पूर्ववत रहेगा। मेले के दौरान कोविड 19 का विशेष ध्यान रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग से विशेष सहयोग लिया जायेगा। विदित हो कि नगर पंचायत ने वर्ष 2018 से मेला शुरू किया है, परन्तु गत वर्ष करोना काल के चलते यह मेला स्थगित करना पड़ा था। इस समय तीसरा मेला आयोजित हो रहा है। बैठक में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय रावत, ,बीईओ डा0 भाष्कर बेवनी,बीओ दीपक बिष्ट, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रकाश सेमवाल, वरिष्ठ व्यापारी कुँवर सिंह चौधरी,विरेन्द्र राणा,रमेश चौधरी,एसबीआई के मैनेजर बद्रीश दावेदार,स्वास्थ्य विभाग से अंकित बरवाडी सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि एवं क़ई लोग मौजूद रहे।

Next Post

नौरख गांव में भालू के आतंक से लोगों में दहशत

नौरख गांव में भालू के आतंक से ग्रामीणों में बनी दहशत। लोग अंधेरे होने से पहले ही घर के अंदर रहने को मजबूर। सोमवार की रात्रि लगभग आठ बजे भालू ने नगर पंचायत पीपलकोटी के नौरख में दिखाई दिया। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। लोगों ने कनस्तर बजा […]

You May Like