गोपेश्वर : द्योख्यार थात की नई कार्यकारिणी का गठन। राजजात यात्रा सहित अन्य मुद्दों को लेकर हुई चर्चा।
शुक्रवार को नंदी कुंड नंदाजात समिति द्यौखार थात की एक आम बैठक समिति के संरक्षक व वरिष्ठ सदस्य श्री प्रेम सिंह सनवाल की अध्यक्षता में होटल गोपेश्वर में आयोजित की गई। बैठक में समिति के संरक्षक प्रेमसिह सनवाल द्वारा समिति में सम्मलित समस्त गांवों के जनप्रतिनिधियों व सदस्यों के सम्मुख पूर्व में किये गये कार्यों का विस्तार से चर्चा कर अवगत कराया कि पूर्व में गठित समिति का कार्याकाल समाप्त होने के पश्चात नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें द्योख्यार थात के डुमक, बेमरू, स्यूण, मठ, झडेता, बजनी, गुनियाला, हाट, जैसाल, बौंला, कुजों-मेकोट, डुंग्री, बिजराकोट, देवर-खडोरा, नैल, कुडाव, रौलीग्वाड, कोंजपोथनी, काणा, खाण्डरा, पाडुली, पपडियाणा, गोपेश्वर गांव सहित समस्त जनप्रतिनिधियों व सदस्यों ने नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें डुमक के वरिष्ठ सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमसिंह सनवाल को संरक्षक व देवरखडोरा के प्रधान बीरेन्द्र कठैत को अध्यक्ष के साथ अंकित भण्डारी को सचिव, कुंजोमेकोट के प्रधान दिलबर भण्डारी उपाध्यक्ष, बेमरू से सतीश हटवाल कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारीणी सदस्य सदा प्रताप सिंह सनवाल डुमक, हरेंद्र सिंह राणा रौलीग्वाड, मंजू नैनवाल नैलकुडाव, दीपा मोलफा रौलीग्वाड, विनोद कुमार डुंग्री, सुरेंद्र सिंह नेगी बिजराकोट, दीपक बिष्ट पाडुली, सुरेंद्र सिंह रौतेला खडोरा, गुडवेन्द्र सिंह बिष्ट खडोरा, पंकज सिंह नेगी बौंला, पंकज कुमार बेमरू, संजय राणा मठझडेता, कुंदन सिंह कठैत कोजपोथनी, जयदीप सनवाल डुमक, संदीप सोनू सनवाल डुमक, मोहन सनवाल डुमक, जगदीश रावत कुजों, संजय नेगी डुमक, अरुण राणा स्यूण, सौरभ डंडरियाल जैंसाल, बनाया गया, नन्दीकुण्ड नन्दाजात समिति के नव गठित पदाधिकारियों द्वारा आगामी वर्षो में नन्दा राजजात की तर्ज पर शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से 2024 में बृहत रूप से जात का आयोजन किया जायेगा, बैठक में धौख्यार गांवों के जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी मौजूद थे बैठक का संचालन बेमरू के सरपंच रविन्द्र नेगी ने किया।