प्रतिभा दिवस का उद्देश्य छात्रों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारना है : कर्मवीर सिंह

Team PahadRaftar

गोपेश्वर

अटल उत्कृष्ट 1008 गीता स्वामी राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर में इस शैक्षिक सत्र का पहला प्रतिभा दिवस का शुभारंभ कालेज के प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यह दिवस हर महीने के अंतिम शनिवार को आयोजित होगा। इसका मुख्य उद्देश्य हर बच्चे में छुपी हुई प्रतिभा को निखारना है। जिससे छात्र आगे जा कर उस प्रतिभा से अपने जीवन व समाज को नई दिशा दे सकें। इस बार इस दिवस पर पहली बार विभाग के निर्देशानुसार हस्तलेख व श्रुति लेख प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य शुद्ध व सुन्दर लेखन कार्य की ओर छात्रों को प्रेरित करना है।
गौरादेवी सभागार में आयोजित कार्यक्रम से पूर्व छात्रों ने सहजयोग करने के बाद अपनी अपनी प्रतिभा के अनुरूप गायन,लेखन,कविता पाठ, निबन्ध, पेंटिंग, श्लोगन, सामान्य ज्ञान, शुद्ध बर्तनी, आदि प्रतियोगिताएं में अपना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर छात्रों को उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएं प्रेरित करते रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 वीं के छात्र रूपेश व रविन्द्र ने संयुक्त रुप से किया।

Next Post

अच्छी खबर : बदरीनाथ धाम में बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए चमोली पुलिस दे रही नि:शुल्क व्हील चेयर की सुविधा - पहाड़ रफ्तार

श्री बदरीनाथ यात्रा पर आने वाले बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए चमोली पुलिस ने रखी नि:शुल्क व्हील चेयर की सुविधा। चमोली पुलिस श्रद्धालुओं की हिफाज़त, सहायता और सुगम दर्शन करवाने को लेकर कर्तव्यबद्ध बनी हुई है व अतिथि देवो भवः के भाव को चरितार्थ कर रही है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता […]

You May Like