बदरीनाथ: प्रकाश पर्व दीपावली पर सुसज्जित बदरीनाथ धाम, अबतक सोलह लाख पैंतीस हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

बदरीनाथ: प्रकाश पर्व दीपावली पर सुसज्जित बदरीनाथ धाम,अब तक पहुंचे करीब 16 लाख 35 हजार तीर्थयात्री

भू- बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ के कपाट आगामी 19 नवम्बर को दोपहर को शीतकाल हेतु बंद होने हैं,लेकिन यहां तीर्थ यात्रियों की आमद बढ़ती चली जा रही है। तीर्थ यात्रियों को रिकॉर्ड टूटते चले जा रहा हैं,कपाट खुलने से अबतक बदरीनाथ धाम में करीब 16लाख 35 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए हैं।

 

वहीं कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालु पवित्र कार्तिक मास में बदरी पुरी पहुंच कर तप्त कुण्ड और पतित पावनी विष्णु पदा मां अलक नन्दा नदी में आस्था की पवित्र पंच स्नान दान कर बदरीनाथ जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। दीपावली उत्सव के चलते भगवान बदरी विशाल के मन्दिर को सुंदर गेंदों, चम्पा चमेली के पुष्पों से सुसज्जित किया गया है। जिसके चलते मंदिर की आभा चमक रही है।

वहीं श्रधालुओं को इस पल को अपने कैमरे और मोबाइल पर कैद करने की होड़ साफ बदरीनाथ मंदिर परिसर में देखी जा सकती है।

Next Post

जोशीमठ मकान पर लगी आग, परिवार ने भाग कर बचाई जान - संजय कुंवर

  ब्रेकिंग न्यूज बाइट : नैन सिंह भंडारी अध्यक्ष व्यापार सभा जोशीमठ भीड़ से भरे जोशीमठ मुख्य बाजार से सटे नटराज चौक के समीप एक मकान में अचानक लगी आग,रांगड़ भवन के पास नेपाली डेरे में लगी आग, जान बचाकर भागा नेपाली परिवार, व्यापार सभा अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी और […]

You May Like