प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगेश घिल्ड़ियाल ने बदरीनाथ पहुॅचकर मास्टर प्लान के तहत विकास कार्यों का किया निरीक्षण – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव श्री मंगेश घिल्ड़ियाल ने बदरीनाथ पहुॅचकर मास्टर प्लान के अन्तर्गत किए जा रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ मन्दिर परिसर, माणा बाईपास, बद्रीश व शेष नेत्र झील, अलकनंदा नदी तटों, साकेत तिरहा, अस्पताल, बस स्टेशन एवं आसपास विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रस्तावित निर्माण कार्याें को लेकर जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए समयबद्धता के साथ कार्य पूरे करने के साथ-साथ मैन पावर व मशीनें बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि पूरे प्रोजेक्ट के काम तीन चरणों में पूरे होने हैं जिसमें पहले फेज के तहत लेक फ्रन्ट डेवलेपमेंट, रीवर फ्रन्ट डेवलमेंट, एराइवल प्लाजा, सिविक एमिनिटी सेंटर, लूप रोड, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा बीआरओ रोड का काम प्रगति पर है।

 

जबकि दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर के आसपास साइड डेवलपमेंट तथा तीसरे चरण मे झील से मंदिर तक आस्था पथ एवं अन्य कार्य किए जाने है।
वहीं गाबर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीएल स्वामी ने बताया कि शेष नेत्र तथा बद्रीश झील को एक बडी झील के रूप में विकसित किया जाएगा और इसके पास ही एक गार्डन बनाया जाएगा। जो लगभग अक्टूबर नवम्बर तक तैयार हो जाएगा।
उसके बाद जिलाधिकारी ने हेमकुण्ड जाने वाली गोविन्दघाट से पुलना सडक का निरीक्षण किया। उन्होंने अक्षीक्षण अभियन्ता बीएन गोदियाल को जहां जहां सड़क क्षतिग्रस्त है उसको तुरन्त दुरस्त करनेे तथा मैन पावर बढ़ाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम कुमकुम जोशी, सीओ धन सिंह तोमर, डीपीआईआईटी के राहुल अग्रवाल व ज्योतिका आईएनआई आर्किटेक्ट धर्मेश गंगानी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि विपुल सैनी, ईओ सुनील पुरोहित सहित लोनिवि एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

भीगी पलकों के साथ भगवती गौरी शिव के साथ कैलाश के लिए हुई विदा - रघुबीर नेगी उर्गम घाटी

रिपोर्ट रघुबीर नेगी उर्गम घाटी भीगी पलकों के साथ भगवती गौरी शिव के साथ कैलाश के लिए विदा हुयी। उर्गम घाटी की आराध्य हिमालय पुत्री भगवती गौरी शिव के साथ भावुक पलकों के साथ मायके से वियवान कैलाश के लिए विदा हो गयी। पौराणिक परम्परा के अनुसार हजारों वर्षों से […]

You May Like