प्रधान संगठन के शिष्टमंडल ने केन्द्रीय ग्राम्य विकास सचिव सुनील कुमार से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : प्रधान संगठन ऊखीमठ के पदाधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने केन्द्रीय ग्राम्य विकास सचिव सुनील कुमार से मुलाकात कर ग्राम प्रधानों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की। जिस पर केन्द्रीय ग्राम्य विकास सचिव प्रधान संगठन के पदाधिकारियों के शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि ग्राम प्रधानों की हर समस्या के निराकरण के प्रयास किये जायेंगे। केदारनाथ दर्शन से लौटने के बाद प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय ग्राम्य विकास सचिव सुनील कुमार से गढ़वाल मण्डल विकास निगम तिलवाडा में मुलाकात करते हुए कहा कि 15 वें वित्त की धनराशि को जल संरक्षण व निर्माण कार्यों के लिए भौगोलिकता के आधार पर आवंटित किया जाय, क्योंकि धनराशि के दोनों मदों में समान होने के कारण गांवों में निर्माण कार्यों को गति नहीं मिल पा रही है तथा 15 वें वित्त के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि को कार्ययोजना के आधार पर व्यय करने का अधिकार पूर्व की भांति दिया जाय। उन्होंने अवगत कराया कि ग्राम पंचायतों को 15 वें वित्त के अन्तर्गत मिलने वाले बजट में 25 प्रतिशत कटौती कर क्षेत्र पंचायतों व जिला पंचायतों को आवंटित की जा रही है जिससे गांवों में होने वाले विकास कार्यों को गति नहीं मिल पा रही है इसलिए क्षेत्र पंचायतों व जिला पंचायतों को अलग से बजट आवंटित किया जाय। प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने यह भी अवगत कराया कि प्रधान संगठन द्वारा लम्बे समय से महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों का भ्रमण करने की मांग की जा रही है जिससे उन राज्यों की ग्राम पंचायतों की तर्ज पर उत्तराखण्ड की ग्राम पंचायतों में भी चहुंमुखी विकास के लिए उन राज्यों की तर्ज पर विकास की कार्ययोजना बन सकें। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सम्पूर्ण देश के पंचायत प्रतिनिधियों का एक राष्ट्रीय सेमीनार दिल्ली में आयोजित किया जाय जिससे सभी राज्यों के पंचायत प्रतिनिधि हर राज्य के ग्रामीणों क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों से रुबरु हो सकें। इस मौके पर प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी मौजूद थे।

Next Post

अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम सितेल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 391 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ - पहाड़ रफ्तार

अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा विकासखंड नंदानगर के सुदूरवर्ती क्षेत्र सितेल में मंगलवार को मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 391 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न […]

You May Like