ऊखीमठ। जीआईसी रासी में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात रघुवीर पुष्वाण के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। जीआईसी रासी में आयोजित विदाई समारोह में वक्ताओं ने प्रधानाचार्य रघुवीर पुष्वाण के कार्यकाल की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य रघुवीर पुष्वाण ने हमेशा लगन, निष्ठा व ईमानदारी से कार्य किया है।
वक्ताओं ने कहा कि श्री पुष्वाण के द्वारा कई बार प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी का कार्यभार का दायित्व भी सम्भाला गया तथा शिक्षा विभाग के कार्यों का निस्वार्थ सम्पादन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि श्री पुष्वाण के मार्ग दर्शन में जी आई सी रासी का चहुंमुखी विकास हुआ है तथा अपने कार्यकाल में विद्यालय परिसर में हुए निर्माण कार्यों में उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया है। प्रधानाचार्य रघुवीर पुष्वाण ने मदमहेश्वर घाटी के ग्रामीणों, विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी का प्यार, प्रेम व सौहार्द मुझे मिला उसे आजीवन भुलाया नहीं जा सकता है।
इस मौके पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवीर भटट्, मन्दिर समिति पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत, पूर्व प्रधान रूप सिंह नेगी, विद्यालय पी टी ए अध्यक्ष जगत सिंह पंवार, प्रबन्ध समिति अध्यक्ष कुवर सिंह रावत, भगवती प्रसाद भटट्, लाल सिंह रावत, जीवन्ती देवी, नरेन्द्र सिंह पंवार, सूरज सिंह नेगी, मनवर सिंह चौहान, वशीधर गौड़, देवानन्द गैरोला, लक्ष्मण सिंह पंवार, गीता देवी, सूरजी देवी, बसन्ती देवी, रणजीत रावत, भरोसी देवी, बिक्रम रावत सहित ग्रामीण व नौनिहाल मौजूद रहे।