प्रदेश में कोरोना फिर तेजी से देने लगा दस्तक

Team PahadRaftar

प्रदेश में लगातार कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है रविवार को पूरे प्रदेश में 259 कोविड-19 के मरीज मिले हैं।

देहरादून में 77 नैनीताल में 91 हरिद्वार में 15 पौड़ी में 28 उधम सिंह नगर में 34 कोरोना के मरीज मिले हैं इस तरह से पूरे प्रदेश में कोविड-19 की मरीजों की संख्या 506 हो गई है जबकि आज 110 कोविड-19 के मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए ।

प्रदेश में कोविड 19 के संक्रमण का ग्राफ बढ़ कर 1.91 फ़ीसदी हो गया है इस तरह से संक्रमण की दर भी बढ़ती जा रही है पूरे प्रदेश में 8111 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले दिनों के मुकाबले मरीजों की तादाद में इजाफा हुआ है ऐसे में लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से परहेज करना चाहिए

आपको बता दें कि आज से 15 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10:30 बजे राजधानी देहरादून के बन्नू स्कूल पहुंचकर टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे इस मौके पर कई स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।

कोविड-19 के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं आम लोगों से कोविड-19 के अधिकारी अपील कर रहे हैं कि सरकार के द्वारा गाइडलाइंस का पालन लोगों को करना चाहिए

एक जनवरी से टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान को लेकर अपना प्लान तैयार किया है राजधानी देहरादून के साथ हरिद्वार उधमसिंह नगर नैनीताल और पर्वतीय क्षेत्रों के जिलों में टीकाकरण को लेकर प्लान बनाया गया है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार 3 जनवरी से 15 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण करने का प्लान तैयार किया है ऐसे में स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी राहत की खबर हो सकती है क्योंकि टीकाकरण होने से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है बच्चे आसानी से परीक्षा भी दे सकेंगे।

Next Post

चमोली के डिम्मर गांव के अनुभव डिमरी बने आईएएस, जिले में खुशी की लहर

डिम्मर गांव के अनुभव डिमरी बने आईएएस  राजपाल बिष्ट गोपेश्वर चमोली जिले के डिम्मर गांव के बेटे अनुभव डिमरी ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है। कर्णप्रयाग तहसील के डिम्मर गांव के चंद्रशेखर डिमरी के बेटे अनुभव डिमरी ने आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता […]

You May Like