गडगू गाँव के प्राचीन मदमहेश्वर मन्दिर में दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ पूर्णाहुति के साथ संपन्न – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त ग्राम पंचायत व पर्यटक स्थल विशुणी ताल की तलहटी में बसे गडगू गाँव के प्राचीन मदमहेश्वर मन्दिर में दो दिवसीय अखण्ड रामायण का समापन पूर्णाहुति के साथ हो गया है। दो दिवसीय अखण्ड रामायण के आयोजन से गडगू गाँव का वातावरण भक्तिमय बना रहा तथा ग्रामीणों ने दो दिवसीय अखण्ड रामायण में बढ़ – चढ़कर भागीदारी की। अखण्ड रामायण के दौरान ग्रामीणों द्वारा भगवान मदमहेश्वर के प्राचीन मन्दिर को अनेक प्रजाति के फूलों से सजाया गया था तथा ग्रामीणों द्वारा अखण्ड कीर्तन – भजन का आयोजन भी किया गया। दो दिवसीय अखण्ड रामायण में मुख्य वक्ता आचार्य शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि ग्रामीणों के अथक प्रयासों से प्रति वर्ष श्रावण मास में अखण्ड रामायण का आयोजन किया जाता है तथा अखण्ड रामायण के आयोजन से ग्रामीणों को सुख, समृद्धि के साथ यश, धन, धान्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि अखण्ड रामायण के आयोजन से ग्रामीणों में मर्यादा पुरुषोत्तम के प्रति आगाध श्रद्धा बनी रहती है तथा ग्रामीणों में भाईचारा देखने को मिलता है। पण्डित अखिलेश चन्द्र सेमवाल ने कहा कि रामायण में स्पष्ट लिखा हुआ है कि जहां सुमति तहां सम्पत्ति नाना, अर्थात अखण्ड रामायण के आयोजन से ग्रामीणों को सुख – शान्ति की प्राप्ति होती है। नव युवक मंगल दल अध्यक्ष सुदीप राणा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से प्रति वर्ष गडगू गाँव में अखण्ड रामायण का आयोजन किया जाता है तथा ग्रामीणों में भारी उत्साह बना रहता है। पूर्व प्रधान सरिता देवी ने कहा कि अखण्ड रामायण के आयोजन से ग्रामीणों को परम आनन्द की अनुभूति होती है इसलिए ग्रामीण दो दिनों तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की भक्ति में लीन रहते है। इस मौके पर केशर सिंह राणा, विजय सिंह राणा, कमला देवी, अनूप सिंह, अमित राणा, नागेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, लक्ष्मण सिंह, विपिन सिंह, सुप्रभात सिंह, राहुल सिंह, यशवीर सिंह, जय सिंह राणा, राय सिंह नेगी, फते सिंह नेगी, रीना, रूचि, सूचि, दिया राणा सहित सैकड़ों राम भक्त व ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

मूसलाधार बारिश से औली नाले में आया उफान - संजय कुंवर जोशीमठ

संजय कुंवर जोशीमठ मौसम विभाग द्वारा सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट का असर चमोली जिले के जोशीमठ में शुरू हो गया है, यहां दोपहर बाद अचानक उच्च हिमालई गोरसों बुग्याल क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के चलते जोशीमठ नगर के बीचों-बीच बहने वाला औली नाला उफान […]

You May Like