ठेली गांव के लाटू मंदिर में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त, विभाग से विद्युत आपूर्ति की मांग – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

ठेली गांव के लाटू मंदिर में विगत दो-तीन वर्षों से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। और विभाग की लापरवाही के चलते खेतों में झूलते तार खतरे का सबब बने हुए हैं। जिन्हें गांव के नवयुवकों व सामाजिक कार्यकत्री कमला रावत द्वारा सुरक्षित संभाला गया है। साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। ठेली गांव का ईष्ट देवता भगवान लाटू देवता के मंदिर में ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर पूजा अर्चना की जाती है।

मंदिर में विद्युत आपूर्ति व पेयजल की समुचित व्यवस्था बनी हुई थी। इस वर्ष भारी बारिश के कारण पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे पानी की आपूर्ति बंद है। वहीं बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति लगभग दो-तीन साल से ठप है। ठेली गांव की समाजिक कार्यकत्री कमला देवी ने बताया कि आज मंदिर के रास्ते सुबह खेती में काम करने जा रही थी, देखा तो बीच रास्ते में बिजली के तार गिरे पड़े हैं। उन्होंने स्वयं व गांव के युवाओं के सहयोग से खेत में गिरे तारों को सुरक्षित स्थान पर रखा। कमला रावत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर लाटू मंदिर में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। उन्होंने नवयुवक दल अध्यक्ष धीरज सिंह, मुकेश सिंह, अजय रावत, ईशु रावत को सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

Next Post

सदन में बजट पास होने के बाद विस अध्यक्ष ने सदन अनिश्चितकाल के लिए किया स्थगित - गैरसैंण

उत्तराखंड विधानसभा का 6 दिवसीय बजट सत्र आज बजट पास होने के बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया। छ दिवसीय विधानसभा सत्र के सदन की कार्यवाही 31 घंटे 29 मिनट तक चली। इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा […]

You May Like