पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत शुक्रवार से चमोली भ्रमण पर – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जनपद चमोली के चार दिवसीय भ्रमण पर पहुॅच रहे हैं। अपने भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री 16 जुलाई की सांय 3ः30 बजे कर्णप्रयाग व सिमली में वृक्षारोपण करने के बाद 5ः30 बजे भराडीसैंण, गैरसैंण पहुॅचकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 17 जुलाई को प्रातः 9 बजे भराडीसैंण से प्रस्थान कर 10ः30 बजे कर्णप्रयाग में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे। इसके बाद 12ः15 बजे पीपलकोटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात पाखी होते हुए 3.30 बजे कल्पेश्वर तथा यहां से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम वन विश्राम गृह जोशीमठ में करेंगे। अगले दिन 18 जुलाई को सुबह 10ः30 बजे भविष्यबद्री तथा 12 बजे तपोवन में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद जोशीमठ में अल्प विश्राम करने के बाद सायं 4ः00 बजे गोपेश्वर पहुॅचकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस गोपेश्वर में करेंगे। अगले दिन 19 जुलाई को प्रातः 9 बजे गोपेश्वर से चोपता, जनपद रूद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे।

Next Post

चमोली जिले में कोरोना नियंत्रण में! आज मिला एक संक्रमित - पहाड़ रफ्तार

जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी हद तक खतम हो गया है और स्वस्थ होने वालों की दर रोजाना बढ़ रही है। इसके चलते कोविड अस्पताल भी लगभग खाली हो गए हैं। पिछले चौबीस घंटों में केवल एक व्यक्ति में ही करोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि सक्रिय मामले […]

You May Like