घटिया निर्माण : पांच माह में ही उखड़ने लगा डामर – लक्ष्मण नेगी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : लोक निर्माण विभाग के बासबाडा – भणज – मोहनखाल मोटर मार्ग पर पांच माह पूर्व 1 करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से हुए डामरीकरण के उखड़ने से विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है। स्थानीय जनता का आरोप है कि अक्टूबर माह में मोटर मार्ग पर हुए डामरीकरण में बड़ी धनराशि खर्च तो की गयी मगर डामरीकरण की गुणवत्ता को दरकिनार किये जाने से मोटर मार्ग का डामरीकरण उखड़ने से मोटर मार्ग कई स्थानों पर जानलेवा बना हुआ है।

बता दें कि बासबाडा – भणज – मोहनखाल मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा अक्टूबर महीने में लगभग 1 करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण का कार्य शुरू किया जाना था मगर डामरीकरण का कार्य शुरू होने से पूर्व ही गोरता में हाट मिक्सिंग प्लांट लगाने के लिए के लिए किणझाणी के ग्रामीणों का विरोध शुरू हो गया था। काफी समय व्यतीत होने के बाद ग्रामीणों व विभाग के मध्य आपसी सहमति होने के बाद डामरीकरण का कार्य शुरू तो हुआ मगर मोटर मार्ग पर हुए डामरीकरण की गुणवत्ता को दरकिनार किये जाने से डामरीकरण अधिकांश स्थानों पर उखड़ने से विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है।

 

जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी का कहना है कि मोटर मार्ग पर इतनी बड़ी धनराशि खर्च होने के बाद भी मोटर मार्ग पर बरसात से क्षतिग्रस्त पुस्तों का निर्माण न होने से मोटर कई स्थानों पर जानलेवा बना हुआ है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेश्वरी नेगी का कहना है कि मोटर मार्ग के डामरीकरण पर इतनी बड़ी धनराशि खर्च होने के बाद भी मोटर मार्ग कई स्थानों पर जानलेवा होने से स्पष्ट हो गया है कि मोटर मार्ग पर हुए डामरीकरण में घोर लापरवाही बरती गयी है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरीष लाल का कहना है कि मोटर मार्ग पर हुए डामरीकरण के पांच महीने में ही उखड़ने से साफ जाहिर हो गया है कि डामरीकरण के लिए स्वीकृत धनराशि की बन्दर बांट हुई है। पूर्व प्रधान महेन्द्र रावत , महावीर नेगी का कहना है कि मोटर मार्ग पर डामरीकरण अधिकांश हिस्सों में उखड़ने से मोटर मार्ग जानलेवा बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नमी वाले स्थानों में डामरीकरण उखड़ गया है मौसम साफ होते ही नमी वाले स्थानों पर डामरीकरण किया जायेगा।

Next Post

आपदा में लापता लोगों की खोजबीन जारी, तपोवन टनल से 3 और मैठाणा से 1 शव बरामद, 149 अब भी लापता - तपोवन रैणी से संजय कुंवर की रिपोर्ट

आपदा में लापता हुए लोगों की खोजवीन अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। सोमवार को मैठाणा बगड से 1 तथा तपोवन टनल से 3 शव रिकवर किए गए। जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया ने प्रभावित क्षेत्र तपोवन टनल एवं बैराज स्थल पर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया।  बैराज साइट पर दोनों तरफ […]

You May Like