ईवीएम की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सुरक्षा के साथ लगे सीसीटीवी कैमरे
चमोली जिले में मतदान संपन्न कराने के बाद सभी 568 पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंच चुकी है। यहां स्ट्रांग रूम में थ्री लेयर सुरक्षा में ईवीएम को पर्यवेक्षक व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सुरक्षित रखा गया है। अब मतगणना के दिन तक ईवीएम सीसीटीवी समेत थ्री लेयर सुरक्षा में रहेंगी। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न कराने के बाद नजदीकी पोलिंग बूथों की 91 पोलिंग पार्टियां बीती देर रात तक जिला मुख्यालय पहुंची। जबकि बची हुई 477 पोलिंग पार्टियों ने भी स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कर दी है। पीजी कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम पर्यवेक्षक व एसपी की मौजूदगी में रखी गई। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि थ्री लेयर सुरक्षा में पहली लेयर में आइटीबीपी की दो सशस्त्र प्लाटून, सेकेंड लेयर में पीएसी की एक सशस्त्र प्लाटून व तीसरी लेयर में आर्म्स पुलिस को तैनात किया गया है। इसके अलावा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।