चमोली : होम वोटिंग के लिए दोबारा रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Team PahadRaftar

होम वोटिंग के लिए दोबारा रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

बदरीनाथ : बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव क्षेत्र में 29 जून को होम वोटिंग के दौरान छूटे हुए 07 मतदाताओं की घर पर वोटिंग कराने के लिए शुक्रवार को सुबह 05 पोलिंग पार्टियों को गोपेश्वर आरओ कार्यालय से रवाना किया गया। रिटर्निंग अधिकारी आरके पांडेय ने बताया कि उप चुनाव में 85 साल से अधिक आयु के 114 वरिष्ठ नागरिक और 27 दिव्यांग मतदाताओं सहित कुल 141 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया था। इसके तहत 29 जून को 134 मतदाताओं ने घर पर वोटिंग की। जबकि ग्राम विनगढ़, बमोथ, नीती-गमशाली, गनियाला और गोपेश्वर में 07 मतदाता घर पर नही मिले थे। इन मतदाताओं की होम वोटिंग के लिए 05 जुलाई को दोबारा से 05 पोलिंग पार्टियां उनके घर-घर भेजा गया है।

Next Post

जोशीमठ : वर्ल्ड हैरिटेज ‘वैली ऑफ फ्लावर्स’ में हिमालयन ‘ब्लू पॉपी’ पुष्प ने बिखेरी रंगत

वर्ल्ड हैरिटेज ‘वैली ऑफ फ्लावर्स’ में हिमालयन ‘ब्लू पॉपी’ पुष्प ने बिखेरी रंगत संजय कुंवर, फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क घांघरिया चमोली : उत्तराखंड के चमोली जनपद की उच्च हिमालई भ्यूंडार घाटी में मौजूद विश्व धरोहर फूलों की घाटी पहाड़ी प्रकृति पर्यटन और पथारोहण के सबसे शानदार डेस्टिनेशन में से […]

You May Like