राजनीति हलचल : पीपलकोटी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा – कांग्रेस सहित तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल, निर्दलीय प्रत्याशीयों ने बिगाड़ा भाजपा – कांग्रेस का समीकरण !

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

पीपलकोटी : पीपलकोटी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए घमासान मचा हुआ है। भाजपा – कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ दोनों दलों से टिकट के दावेदारों ने भी टिकट न मिलने पर पार्टी से बगावत कर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर जनता के बीच अपना जन संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। जिससे भाजपा – कांग्रेस का पूरा समीकरण बदल गया है।

चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव नगर पंचायत पीपलकोटी में अध्यक्ष पद के लिए घमासान मचा हुआ है। वर्ष 2018 में अस्तित्व में आई नगर पंचायत पीपलकोटी में अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुई थी, तब भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर रमेश बड़वाल ने जीत दर्ज की। अब सभी को उम्मीद थी कि इस बार पीपलकोटी नगर पंचायत अध्यक्ष पद सामान्य प्रत्याशी के लिए अनारक्षित होगी और दर्जनों पुरुष उम्मीदवारों ने तैयारियां शुरू की थी, लेकिन ऐन वक्त पर महिला आरक्षित होने पर सभी तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के सपने चकनाचूर हो गए। अब कुछ पुरूष उम्मीदवारों ने अपनी पत्नी को मैदान में उतारा है।

भाजपा से टिकट की दौड़ में हरिबोधनी खत्री, शशि देवली और सरिता देवी थी, जबकि कांग्रेस से जयंती राणा और आरती देवी मुख्य दावेदार थे। भाजपा – कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं की रायशुमारी कर टिकट वितरण किया गया। भाजपा ने सभी समीकरण देख कर शशि देवली को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया और कांग्रेस ने सबसे बड़े वार्ड से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयंती राणा को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया। टिकट की उम्मीद पाले भाजपा – कांग्रेस के अन्य दावेदारों ने भी टिकट न मिलने पर पार्टी से खुला बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक कर नामांकन दाखिल कर दिया है और जनता के बीच अपना संपर्क अभियान तेज कर दिया है। भाजपा से टिकट न मिलने पर हरिबोधनी खत्री ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है और कांग्रेस से टिकट न मिलने पर आरती देवी ने निर्दलीय नामांकन पत्र भरा है।

वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने मैदान में उतरकर भाजपा – कांग्रेस का पूरा समीकरण बदल दिया है। अब देखना है कि भाजपा – कांग्रेस अपने असंतुष्टों को अगले दो दिनों में मनाने में कामयाब हो पाते है या नहीं? दूसरी ओर गडोरा वार्ड से पहले ही निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में संजय हटवाल की पत्नी ज्योति हटवाल मजबूत दावेदारी के साथ जनता के बीच अपनी उपस्थिति दे रही है।

Next Post

गौचर : पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा - कांग्रेस सहित एक निर्दलीय ने शक्ति प्रदर्शन कर भरा नामांकन

केएस असवाल  गौचर : गौचर में नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ कर्णप्रयाग में नामांकन दाखिल किया नगरपालिका गौचर में अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी अनिल नेगी, कांग्रेस के प्रत्याशी संदीप नेगी और कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह चुके कांग्रेस कमेटी गौचर के अध्यक्ष सुनील पंवार […]

You May Like