राजनीति सरगर्मियां : नगर पंचायत पीपलकोटी में भाजपा से चार, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने ठोकी ताल

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

पीपलकोटी : नगर पंचायत पीपलकोटी में शीतलहर के बीच राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी। भाजपा – कांग्रेस एवं निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना जनसंपर्क अभियान किया तेज।

चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव पीपलकोटी नगर पंचायत इस बार सामान्य महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षित हुई है। ऐसे में पहले से तैयारी कर रहे भाजपा – कांग्रेस में दर्जनों पुरुष दावेदारों के अरमानों पर पानी फिर गया। अब महिला आरक्षित सीट पर जहां भाजपा से चार प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की है। वहीं कांग्रेस से अभी तक दो प्रत्याशियों के ही नाम सामने आ रहे हैं। निर्दलीय से एक प्रत्याशी ने मजबूती से अपनी दावेदारी की है।

भाजपा से जहां शशि देवली, हरिबोधनी खत्री, सरिता देवी और लीला देवी के नाम चर्चा में हैं। वहीं कांग्रेस से आरती देवी, जयंती राणा ने अभी तक खुलकर तैयारियां शुरू की है। और निर्दलीय से ज्योति हटवाल ने ताल ठोकी है। अब देखना है कि भाजपा किस प्रत्याशी को टिकट देकर मैदान में उतारती है और कांग्रेस दो में से किस प्रत्याशी पर अपना दांव खेलती है। वहीं संजय हटवाल पांच सालों से अध्यक्ष पद के लिए मजबूती से तैयारी कर रहे थे, लेकिन सामान्य महिला सीट आरक्षित होने पर उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति हटवाल को मैदान में उतारा है। ऐसे में नगर पंचायत पीपलकोटी में त्रिकोणीय मुकाबला के आसार बन रहे हैं!

Next Post

औली : क्रिसमस पर्व और नव वर्ष के जश्न के लिए पर्यटक स्थल औली तैयार

औली : क्रिसमस से पूर्व विंटर डेस्टिनेशन औली को मिली वाइट क्रिसमस की सौगात सीजन की दूसरी बर्फबारी से औली हुई पर्यटकों से गुलजार संजय कुंवर  पहाड़ों में क्रिसमस से एक दिन पहले ही प्रकृति ने पर्यटन कारोबारियों और पर्यटकों की मन की मुराद पूरी करते हुए इस सीजन की […]

You May Like