नीति घाटी राष्ट्रीय राजमार्ग तपोवन सलधार में भारी भूस्खलन से अवरुद्ध हुई है। जिससे सीमांत के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। पिछले रविवार से 3 दिनों तक हुई भारी बारिश से भारत तिब्बत सीमा राष्ट्रीय राजमार्ग तपोवन के पास सलधार लगभग 20 मीटर धंस गई है। जिससे सीमांत के दर्जनों गांव के लोगों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है।
भलगांव के प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि तपोवन सलधार के पास नीति घाटी राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के लिए जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू किया जाए।