सीमा सड़क संगठन द्वारा दिन रात कड़ी मेहनत के बाद तमक के पास भारी भूस्खलन से अवरूद्ध नीति-मलारी हाईवे यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है। दरअसल वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते गत 18-19 अक्टूबर को कई जगहों पर भारी बारिश और भूस्खलन से बाधित हो गया था मलारी नीति बोर्डर।
जिसके चलते नीति घाटी की दर्जन भर ऋतु प्रवासी गाँव के ग्रामीण घाटी में ही बर्फबारी के बीच कैद होकर रह गए थे आज नीति बोर्डर रोड खुलने से बीआरओ के साथ नीति घाटी के लोगों ने भी राहत की साँस ली है।