
भू-बैकुण्ठ धाम में बिछड़ों को मिला रही है चमोली पुलिस
श्री बदरीनाथ धाम में ड्यूटी में नियुक्त सभी पुलिसकर्मी पूर्ण अपनत्व के साथ आने वाले श्रद्धालुओं की सहायता कर रहे हैं। बिना किसी देरी के जब चमोली पुलिस किसी बिछड़े को अपनों से मिला रही है तो यात्रियों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती है।
पठानकोट पंजाब से श्री बदरीनाथ दर्शन को आयी श्रीमती राधा देवी की जो कि आज सुबह मन्दिर दर्शन के उपरान्त अपने साथियों से बिछड़ गई थी। उनके पास अपने साथियों से सम्पर्क करने के लिए मोबाइल फोन भी नहीं था। राधा परेशान होकर ड्यूटी में नियुक्त महिला उ.नि. मीनाक्षी बिष्ट के पास पहुंची और उदास होकर अपनी परेशानी बताई। महिला पुलिसकर्मी ने राधा को हौंसला दिया व उनके साथियों का फोन नम्बर मांगा और तत्काल स्वयं के मोबाइल फोन से राधा देवी के साथियों से बात की। उनके द्वारा बताया गया कि वे साकेत तिराहा श्री बदरीनाथ के पास खड़े हैं। महिला उ.नि. मीनाक्षी बिष्ट द्वारा राधा देवी जी को साकेत तिराहा तक पहुँचाकर उनके साथियों से मिलवाया गया। अपने साथियों से मिलकर राधा जी भावुक हो गईं, उन्होंने व उनके साथियों ने महिला पुलिसकर्मी का धन्यवाद किया।