एनटीपीसी तपोवन में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ
संजय कुंवर
जोशीमठ : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एनटीपीसी तपोवन में 17 सितंबर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत की गई। 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े का शुभारंभ स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ, जिसका नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख पी. ए. पांडे ने किया।
सभी कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे अपने जीवन में स्वच्छता को न केवल एक आदत, बल्कि एक संस्कार के रूप में अपनाएंगे। शपथ ग्रहण के बाद ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के तहत अलकनंदा विहार टाउनशिप स्थित स्मृति वन में वृक्षारोपण किया गया। इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़े की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ है, जिसके तहत जन-भागीदारी और स्थानीय निकायों की सक्रिय भूमिका पर विशेष जोर दिया जाएगा।