पुलिस ने खाई में गिरे व्यक्ति की रेस्क्यू कर बचाई जान – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

बारिश और अन्धेरे के बावजूद खाई में गिरे व्यक्ति के लिए देवदूत बनी चमोली पुलिस, सुरक्षित रेस्क्यू कर बचाई जान। रविवार को कोतवाली जोशीमठ में तैनात HG संदीप द्वारा सूचना दी गई की जोगीधारा के पास एक व्यक्ति पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची, बारिश व अंधेरे में रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया व लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति को 150 मीटर गहरी खाई से निकाला गया। उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम पंकज उर्फ पंचम पंवार पुत्र हरक सिंह, निवासी- ग्राम पगनो जोशीमठ, उम्र 38 वर्ष बताया गया। व्यक्ति को हल्की चोटे आयी थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। विषम परिस्थितियों में किये गये पुलिस के इस कार्य की उक्त व्यक्ति के परिजनों व स्थानीय जनता के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
पुलिस टीम
1. एसआई विनोद रावत (कोतवाली जोशीमठ)।
2. का0 विकास (कोतवाली जोशीमठ)।
3. का0 कृष्णा नन्द (कोतवाली जोशीमठ)।
4. HG संदीप व SDRF टीम।

Next Post

बीआरओ व पालिका जोशीमठ ने खोला कमद नाला - संजय कुंवर जोशीमठ

सोमवार को भारी बारिश के चलते जोशीमठ नगर में औली नाले का उफान थमने का नाम नही ले रहा है। जिसके चलते नगर क्षेत्र में खतरे की स्थिति बनी है। नगर पालिका परिषद जोशीमठ एवं बी0आर0ओ0 की टीम द्वारा गांधीनगर कमद नाले को खोला गया। जिससे नाले का पानी अनियंत्रित […]

You May Like