पुलिस कर्मी बने देवदूत, तेज लहरों के बीच फंसे बुजुर्ग को नदी में बहने सेबचाया
सोमवार को कोतवाली चमोली को सूचना प्राप्त हुई की क्षेत्रपाल के समीप एक व्यक्ति अलकनन्दा नदी में बह गया है, सूचना पर कोतवाली चमोली से यातायात पुलिस में तैनात कान्स्टेबल प्रदीप व एनपीयू में नियुक्त प्रदीप चौहान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे व अपनी सूझबूझ व कर्तव्यपरायणता से नदी के तेज लहरों के बीच फंसे व्यक्ति को स्थानीय लोगों की सहायता से अलकनन्दा नदी से बचाकर बाहर निकाला। जिसके उपरान्त उक्त व्यक्ति को पुलिस कर्मियों द्वारा फस्ट एड देते हुए तत्काल 108 सेवा को फोन कर 108 की सहायता से हास्पिटल पहुँचाया गया। पुलिस कर्मियों के द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के चलते व सूझबूझ के चलते समय रहते व्यक्ति को बचा लिया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा किये गये इस मानवीय कार्य की स्थानीय जनता द्वारा मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की गयी।इस प्रकार से मानवीय कार्य कर देवदूत बने पुलिस कर्मियों को यशवन्त सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।