पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में एक व्यक्ति को किया गिरफतार

Team PahadRaftar

थाना थराली पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में एक व्यक्ति को धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत किया गिरफ्तार।

आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए चमोली पुलिस हुई सक्रिय। पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर कानून व्यवस्था बाधित कर सकते हैं तथा सक्रिय अपराधी हैं। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है ।
शुक्रवार को किसी व्यक्ति द्वारा चौकी ग्वालदम को सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति इण्टर कालेज रोड़ पर जनता के आते-जाते लोगों को गाली गलौज कर हंगामा कर रहा है। इस सूचना पर पहले से ही चौकी क्षेत्र में रवाना उ0नि0 देवेन्द्र पंत मय का0 128 जितेन्द्र घिल्डियाल के मौके पर पहुँचे तो देखा कि एक व्यक्ति जनता के आते-जाते लोगों को गाली-गलौज कर रहा है और हंगामा कर शान्ति व्यवस्था को भंग कर रहा है इस व्यक्ति से जब इसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नरेश बोहरा पुत्र श्री दिलबहादुर बोहरा निवासी ग्राम-खोरी,थाना-चैनपुर जिला-बझांग,सेती अंचल नेपाल हाल निवासी- भकुना निकट शशक प्रजनन केन्द्र ग्वालदम थाना-थराली,जिला-चमोली उम्र 28 वर्ष बताया। पूरे प्रदेश में आदर्श आचार सहिंता लगी हुयी है इस दौरान भी नरेश बोहरा उपरोक्त के द्वारा शान्ति व्यवस्था को भंग किया जा रहा था अत: उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया ।

Next Post

पुलिस ने खोये मोबाइल को बरामद कर सकुशल किया मालिक के सुपुर्द

सर्विलांस सेल की सहायता से खोये हुए मोबाइल फ़ोन को बरामद कर सकुशल किया गया मालिक के सुपुर्द 25 दिसंबर को संदीप कुमार पुत्र श्री कुंदन राम, निवासी सतोली द्वारा चौकी घाट पर अपने फोन खोने सम्बन्धित सूचना दी गयी थी जिस पर चौकी प्रभारी घाट उनि सुमित चौधरी द्वारा […]

You May Like