पुलिस ने तीर्थयात्री का खोया बैग को 50 हजार नगदी के साथ लौटाया

Team PahadRaftar

पुलिस जवानों ने श्रद्धालुओं के खोये बैग को 50,000 रु0 की नगदी के साथ लौटाया वापस
श्रद्धालु बोले थैंक यू मित्र पुलिस।

26.मईको थाना हर्षिल के चीता ड्यूटी पर नियुक्त जवान कुलदीप तोमर व सुरेन्द्र सिंह रावत को ड्यूटी के दौरान गंगोत्री नेशनल हाईवे, हर्षिल पर 01 बैग(जिसमें 02 पर्स, लगभग 50,000 रु0 की नगदी व अन्य जरुरी कागजात थे) पडा मिला। जवानों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये बैग मे कागजो पर लिखे मोबाईल नं0 पर सम्पर्क किया गया तो बैग पानीपत, हरियाणा निवासी श्रद्धालु विपिन यादव का था। पुलिस कर्मियों द्वारा बैग को सभी सामान व नगदी के साथ वापस किया गया। श्रद्धालु द्वारा बताया गया कि “हम गंगोत्री धाम यात्रा पर जा रहे थे, इस दौरान रास्ते मे हमारा यह बैग कहीं खो गया था, हम लोग काफी परेशान थे व बैग को इधर-उधर तलाश रहे थे, इतने में आपका फोन आ गया तथा हमें हमारा बैग वापस मिल गया”। श्रद्धालुओं द्वारा जवानों का आभार व्यक्त किया गया।

Next Post

चमोली पुलिस ने लोन देने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर साइबर ठग को किया गिरफ्तार

लोन देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाला शातिर साइबर ठग आया चमोली पुलिस की गिरफ्त में 24 मई को वादी भरत सिंह पुत्र श्री चन्द्र सिंह निवासी उमराकोट बैडाणू (देवलीबगड) थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से 20,00,000/- (बीस लाख […]

You May Like