केदारनाथ यात्रा में बिछड़ी नैंसी को पुलिस ने मिलाया अपनों से

Team PahadRaftar

बिछड़ों को अपनों से मिलाती रुद्रप्रयाग पुलिस

गुजरात से श्री केदारनाथ धाम हेतु अपने मामा-मामी के साथ आई 13 वर्षीय बालिका नैंसी जब केदारनाथ से वापस आते हुए अपने मामा-मामी से रास्ते में बिछड़ गई। उसने अपनी समस्या गौरीकुण्ड गेट पर ड्यूटी में नियुक्त प्रशि. मुख्य आरक्षी कमलेश नेगी एवं आरक्षी रविन्द्र को बताई।
ये बालिका सिर्फ अपने मामा का नाम बता पा रही थी।
इस पर कमलेश नेगी द्वारा अन्य ड्यूटी कर्मियों को फ़ोटो प्रसारित की गई एवं भीमबली चौकी से समन्वय बना कर उनका पता करके इस बालिका को उसके मामा-मामी से मिलवाया गया।
परिजनो द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

Next Post

भगवान कुबेर अपने भक्तों को आशीष देने पहुंचे बामणी गांव - संजय कुंवर बदरीनाथ

जेठ माह में अपने ग्रामीणों को आशीष देने बामणी गांव पहुंचे पांडुकेश्वर के ईष्ट देव भगवान कुबेर जी संजय कुंवर,बामणी गांव बदरीनाथ धाम जेठ पूजा के अवसर भगवान श्री बदरीविशाल जी के खजांची भगवान कुबेर जी बामणी गांव स्थित उर्वशी मंदिर में भक्तो को दर्शन देने पहुंचे।मान्यता है कि पौराणिक […]

You May Like