
सर्विलांस सेल की सहायता से खोये हुए मोबाइल फ़ोन को बरामद कर सकुशल किया गया मालिक के सुपुर्द
25 दिसंबर को संदीप कुमार पुत्र श्री कुंदन राम, निवासी सतोली द्वारा चौकी घाट पर अपने फोन खोने सम्बन्धित सूचना दी गयी थी जिस पर चौकी प्रभारी घाट उनि सुमित चौधरी द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त सूचना सर्विलांस सेल को भेजी गयी। सर्विलांस सेल की सहायता से शुक्रवार को चौकी घाट पुलिस द्वारा उक्त मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर मालिक संदीप कुमार पुत्र श्री कुंदन राम, निवासी सतोली के सुपर्द किया गया, उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया एवं चमोली पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की गयी।