पुलिस ने 23 बोतल अवैध शराब के साथ व्यक्ति को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

Team PahadRaftar

जिले में अंग्रेजी शराब के विरुद्ध पुलिस की धरपकड़ जारी है। मंडल घाटी में लंबे समय से शराब का कारोबार कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने शराब समेत धर दबोचा है। आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया गया कि जिला मुख्यालय से सटी मंडल घाटी में लंबे समय से अंग्रेजी शराब की बिक्री की शिकायतें आ रही थी। पुलिस द्वारा चुनावों के दौरान लगातर धरपकड़ अभियान चलाया गया। जो अभी भी जारी है। पुलिस को सूचना मिली कि मंडल घाटी में एक व्यक्ति द्वारा शराब बेची जा रही है। जिस पर कार्रवाई की गई तो संबंधित व्यक्ति के पास पुलिस को 23 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। जिसमें 22 अददे व 48 पव्वे शामिल थे। पुलिस टीम ने आरोपित सत्य प्रसाद पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी भदाकोटी बैरागना को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Post

पुलिस अधीक्षक चमोली ने जिले में अपराधिक घटनाओं में दर्ज रिपोर्ट पर कार्रवाई में तेजी लाने के दिए निर्देश - पहाड़ रफ्तार

मतदान के बाद अब पुलिस जिले में अपराधिक घटनाओं में दर्ज रिपोर्ट पर कार्रवाई में तेजी ला रही है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने विवेचना अधिकारियों की बैठक लेकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पूर्व में गंभीर अपराधों व ठगी के मामलों को समयबद्ध तरीके से वर्कआउट करने को कहा […]

You May Like