चमोली पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चमोली पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी

चमोली पुलिस द्धारा एक किलो 513 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा नशे के अवैध प्रचलन पर लगातार सख्ती बरती हुई है, बढ़ते नशे के प्रचलन को लेकर वह संवेदनशील हैं, इसी क्रम में महोदया द्धारा जनपद चमोली को नशामुक्त बनाए जाने के तहत लगातार जागरुकता अभियान तथा नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसमें चमोली पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है। जनपद में नशे की धरपकड़ हेतु पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह को निर्देशित किया गया है इसी क्रम में एस0ओ0जी0 पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 16 फरवरी 2022 को हास्पिटल तिराहा देवाल रोड के पास मुखबिर की सूचना एवं चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाये गये जिसे एस0ओ0जी टीम के द्वारा रोक कर नाम पता पूछने पर दोनो व्यक्तियों ने अपना नाम यशपाल सिंह नेगी पुत्र स्व0 किशन सिंह नेगी निवासी- सुनला,थराली जनपद चमोली व खीमानन्द जोशी पुत्र मायाराम जोशी निवासी- सुनला,थराली चमोली बताया। संदिग्ध पाए जाने पर दोनो व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो कब्जे से क्रमश 706 ग्राम व 807 ग्राम कुल 01 किलो 513 ग्राम चरस बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत रु0 2,42000/-आंकी गई।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली द्धारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2,500 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Next Post

पुलिस अधीक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण - पहाड़ रफ्तार

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा किया गया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, सुरक्षा में नियुक्त सुरक्षा कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिपेक्ष में 14 को संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया के पश्चात पोलिंग पार्टियों द्वारा बदरीनाथ, कर्णप्रयाग एवं थराली तीनों विधानसभाओं की ईवीएम मशीनों को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में […]

You May Like