मानवता : घांघरिया पुलिस ने जरूरतमंद को बांटे कंबल – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : चमोली पुलिस द्वारा एक बार फिर मानवता को साकार करते हुए जरूरतमंदों को बांटे कंबल।
संजय कुंवर घांघरिया (जोशीमठ)

सोमवार को चौकी घांघरिया में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति दीपक बहादुर पुत्र वीर सिंह निवासी देहलीक नेपाल जो अपने पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ घांघरीया में झोपड़ी में रहकर हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग में कंडी का कार्य कर मजदूरी करता है । दीपक द्वारा अपनी समस्या बताते हुए बताया गया की उसके परिवार के पास कंबल ना होने कारण रात मे बच्चों को ठंडा लगता है व असहजता/अभाव में जीवन यापन कर रहें हैं। अभी उसके पास कंबल खरीदने के लिए पैसे नही हैं । जिस पर पुलिस द्वारा मसीहा बन दीपक के परिवार कंबल का प्रबंध किया गया। कम्बल पाने के बाद उनके चेहरे पर जो खुशी दिखी,इतना सुकून मिला जो शब्दों में बँया कर पाना मुश्किल है। पुलिसकर्मियों ने कहा कि आप भी हमारे परिवार के सदस्य हैं। आप कहीं से अपने आप को असहाय एवं अकेला ना समझें। चमोली पुलिस आप सब की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए सदैव तत्पर है।

Next Post

बदरीनाथ विधायक ने छात्रों को जनपद स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार किया वितरण - पहाड़ रफ्तार

गोपेश्वर : राजकीय अटल आदर्श विद्यालय राइका गोपेश्वर में सोमवार को जनपद स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षा एवं समग्र शिक्षा विभाग चमोली के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ विद्यालय पोर्टल पर अंकित सूचना के आधार पर ऑनलाईन माध्यम से चमोली जनपद के 18 विद्यालयों को […]

You May Like