पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, एमवी एक्ट में वसूला 45 हजार का जुर्माना – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग व यातायात निरीक्षक द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद व यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक द्वारा संयुक्त संघन अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जिसमें बिना सीट बेल्ट, बिना हेल्मेट, शराब पीकर वाहन चलाना अन्य कुल 07 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 45000 रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।

Next Post

राइंका बैरागणा के एनएसएस छात्रों ने अनसूया मंदिर पैदल मार्ग पर चलाया सफाई अभियान - पहाड़ रफ्तार

मां अनसूया मंदिर के पैदल मार्ग पर एनएसएस छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान। राइंका बैरागना के एनएसएस वह ईको क्लब के छात्रों ने अनसूया पैदल मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाकर कर की सफाई। साथ ही स्वच्छ व नशा मुक्त करने की अपील की।   इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी दिनेश […]

You May Like