पुलिस ने बालिका को हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

Team PahadRaftar

बागेश्वर पुलिस टीम ने गुमशुदा बालिका को हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

चार मार्च को वादी ने थाना जाकर एक प्रार्थना पत्र खुद की पुत्री सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी जो स्कूल नहीं पहुंची की तहरीर दी गई।
जिस आधार पर थाना हाजा पर मु0FIR No.- 17/22 धारा 365 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/कोतवाली के निर्देशन में उपरोक्त गुमशुदा की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक, जगदीश सिंह ढकरियाल के नेतृत्व में गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई । गठित पुलिस टीम व सर्विलांस सैल बागेश्वर को गुमशुदा की तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । सरहदी थानों और जनपदों को उक्त सूचना के सम्बंध में डीसीआरबी के माध्यम से सूचित किया गया । गुमशुदा की तलाश हेतु बागेश्वर से कौसानी, सोमेश्वर, कोसी, अल्मोड़ा होते हुए हल्द्वानी गए। टैक्निकल टीम द्वारा दी गयी लीड के आधार पर/अथक प्रयासों से उक्त गुमशुदा को रविवार को हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर उसके पिताजी के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।

Next Post

एतिहासिक लॉर्ड कर्जन ट्रैक आईएएस अधिकारियों से गुलजार - संजय कुंवर की रिपोर्ट

एतिहासिक लॉर्ड कर्जन पर्यटन स्थल पथरोही प्रशिक्षु आईपीएस/आईएएस/IFS अधिकारियों से हुआ गुलजार संजय कुँवर,जोशीमठ भारतीय प्रशासनिक अकादमी के प्रशिक्षु IAS,IPS,IFS प्रोबेशनरी अधिकारियों को पहाड़ी जलवायु,विषम भौगोलिक परिस्थितियों सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पथारोहण जैसे साहसिक क्रियाकलापों का अनुभव देने के उदेश्य से सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में स्थित देश के बेहतरीन […]

You May Like