वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम में काफी समय से वांछित चल रहे अभियुक्त को थाना चमोली ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे की ओर से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वैधानिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। कोतवाली पुलिस चमोली ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में अभियुक्त विरेन्द्र लाल पुत्र स्व.बच्ची लाल निवासी खैनुरी थाना चमोली को न्यायालय गोपेश्वर द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू में तीन अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है।