पुलिस ने 26 पेटी शराब के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

Team PahadRaftar

युवक कर रहे थे शराब तस्करी, रुद्रप्रयाग पुलिस ने धर दबोचा

रुद्रप्रयाग : वर्तमान समय में जनपद रुद्रप्रयाग में श्री केदारनाथ धाम यात्रा प्रचलित है, यात्रा को सुगम एवं सुखद तथा सुरक्षित बनाये जाने के उद्देश्य से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस निरन्तर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं का सफल संचालन करने के साथ-साथ जन समस्याओं का निस्तारण, अपराधों पर लगाम लगाये जाने हेतु सभी अधीनस्थ प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिस क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा यात्रा की आड़ में आपराधिक गतिविधियों का संचालन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
थाना गुप्तकाशी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि, कुछ व्यक्तियों द्वारा गुप्तकाशी स्थित पार्किंग पर शराब की तस्करी करते हुए विक्रय किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा सूचना को सत्यापित कर इस कार्य में लगे अपराधियों को पकड़ने का ताना बाना बुना गया।
अपराधी ऐसे कि उनको लगा कि यहां तो सब भगवान भरोसे ही है। उनका यहां कौन क्या कर लेगा।
बिल्कुल बेखौफ और बेलगाम होकर अपने इस कार्य को अंजाम देने लगे। पुलिस के स्तर से बनायी गयी टीमों द्वारा छापामारी करते हुए इनको इनके वाहन सहित भारी मात्रा में शराब का जखीरा पकड़ लिया।
न केवल शराब पकड़ी बल्कि इस शराब का विक्रय करने वाले अभियुक्तों को भी धर दबोचा है।
थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा सैंट्रो वाहन सं0 यू0ए0 10 2108 से कुल 26 पेटी (सोलमेट एवं मैक्डोवल मार्का) शराब की बरामदगी की है। इनके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, तथा इस कार्य में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।

Next Post

आंध्रप्रदेश के कलाकारों ने भगवान श्री बदरी विशाल को समर्पित किया नृत्योत्सव - संजय कुंवर बदरीनाथ

आंध्रप्रदेश के कलाकारों ने भगवान श्री बदरीविशाल को समर्पित किया नृत्योत्सव संजय कुंवर श्री बदरीनाथ श्री साईं नटराजन आर्ट एकेडमी तिरुपति आंध्र प्रदेश की ओर से श्री बदरीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल जी के भजनों पर कथक, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी नृत्योत्सव मनाया। भगवान विष्णु को समर्पित बंदे विष्णु, श्रीमन्नारायण और […]

You May Like