पुलिस ने हुक्का पीकर हुड़दंग करने वाले दस व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, चालानी कार्रवाई

Team PahadRaftar

हुक्का पीकर हुड़दंग करने वाले 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मिशन मर्यादा के तहत की गयी चालानी कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने -अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुडदंग करने वाले,गंदगी करने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शांति को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
बृहस्पतिवार को कोतवाली चमोली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक द्वारा गुड़गांव से आये 06 व्यक्तियों को हुक्का पीकर हुड़दंग करते हुए कोठियालसैण में पकड़ा जिसकी सूचना कोतवाली चमोली को दी गयी तदोपरांत सभी को गिरफ्तार किया गया।
(1) कुलदीप सिंह पुत्र चाप सिंह निवासी मलिकपुर जफरपुर नजफगढ़ जिला द्वारिका।
(2) विवेक पुत्र अमर प्रसाद निवासी गुड़गांव सेक्टर 9 गुड़गांव।
(3) अमित डागर पुत्र श्री रमेश कुमार निवासी मलिकपुर जाफरपुर जिला नजफगढ़।
(4) संदीप पुत्र प्रवीण निवासी नाहरपुर रूपा थाना नानपुर गुड़गांव।
(5) सुमित पुत्र अशोक निवासी नजफगढ़ जिला द्वारिका।
(6) अभिषेक पुत्र रमेश निवासी नजफगढ़ थाना नजफगढ़ जिला द्वारिका।

◆ उपनिरीक्षक ऋषिकांत पटवाल द्वारा दौराने चैकिंग गड़ोरा(पीपलकोटी) के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुक्का पीकर हुडदंग करते हुए 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त सभी दस व्यक्तियों का मिशन मर्यादा के तहत 81 पुलिस एक्ट में 500-500 रुपए नकद चालान कर कुल ₹5000 जुर्माना लिया गया व हुक्के को कब्जे में लिया गया।

Next Post

गोपेश्वर पालिका उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां संपन्न, 12 जून को होगा मतदान

गोपेश्वर : नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में रिक्त अध्यक्ष पद के लिए 12 जून को होने वाले उप-निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर दी है। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से प्रत्याशी पुष्पा पासवान, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र लाल भारती और निर्दलीय प्रत्याशी सोहन […]

You May Like