अल्मोड़ा : डीजीपी उत्तराखण्ड ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ, महिला सुरक्षा, ड्रग्स, साईबर अपराध के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के दिये निर्देश, कर्मचारी हुए पुरुस्कृत
अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के 25 मई को जनपद अल्मोड़ा भ्रमण पर थे। सर्वप्रथम पुलिस महानिदेशक द्वारा गार्द की सलामी ली गई। डॉ नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमॉयू परिक्षेत्र नैनीताल एवं प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा की उपस्थिति में जनपद के पुलिस अधि0/कर्मचारियों का पुलिस लाईन में सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन का संचालन सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन द्वारा किया गया।
सम्मेलन में उपस्थित सभी थाना चौकी प्रभारियों एवं कर्मचारीगणों से समस्याएं सुनी गई व समस्याओं के शीघ्र निवारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस कर्मचारियों के कल्याण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिया गया।
डीजीपी ने सभी अधि0/कर्म0 को ध्येय वाक्य मित्रता, सेवा और सुरक्षा को चरितार्थ करने के लिए पूरे मनोयोग से काम करने की प्रेरणा दी। साथ ही कहा कि जो पुलिस अधिकारी या कर्मचारी अच्छा काम करेगा उसे सम्मानित किया जाएगा और जो गलत काम करेगा उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस मेडल अब रैैंक या उम्र नहीं, बल्कि काम देखकर दिया जाएगा।
सभी शिकायतकर्ताओं, यात्रियों एवं आम जनमानस से विनम्रता पूर्ण व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा वर्तमान ड्रग्स, साईबर ठगी, महिला सुरक्षा एक चुनौती का विषय है ऐसे मामलों में कड़ी कार्यवाही की जाए। साईबर अपराध पर चिंता जताते हुए बताया कि साईबर ठग आमजन मानस की जीवनभर की कमाई एक झटके में उड़ा रहे हैं, साईबर ठगी के मामले सामने आने पर साईबर ठगों को गिरफ्तार करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाय।
सम्मेलन के दौरान डी0जी0पी0 उत्तराखण्ड द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रीमती हेमा ऐठानी पीआरओ एसएसपी अल्मोड़ा सहित, म0आ0 मीनाक्षी पाण्डे महिला थाना, का0 चालक डायल 112 कैलाश काला एवं का0 मोहन बोरा साईबर सैल अल्मोड़ा को प्रशस्ति पत्र एवं उनके द्वारा लिखी गयी बुक “खाकी में इंसान” पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन में श्री विमल प्रसाद पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा, श्री तपेश कुमार चन्द पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत, श्री राजीव कुमार टम्टा पुलिस उपाधीक्षक संचार, श्री जीतेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन के अतिरिक्त सभी थाना/चौकी एवं शाखा प्रभारी के साथ अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।