इंटीग्रेटेड रोड एक्सिडेंट डेटाबेस एप का जनपद के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों के विश्लेषण के लिए भारत सरकार द्वारा बनाए गए इंटीग्रेटेड रोड एक्सिडेंट डेटाबेस एप का जनपद के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
बताया गया कि एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस सड़क दुर्घटनाओं में वास्तविक कारणों का विश्लेषण कर सुधारात्मक उपाय करने के मकसद से बनाया गया मोबाइल एप है। इस एप का चमोली जिले के पुलिसकर्मियों को आनलाईन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उप महानिरीक्षक के निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने इस एप के बारे में पुलिसकर्मियों को विभिन्न जानकारियां दी। बताया कि संपूर्ण भारत में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के आंकडों को एकीकृत करने के लिए यह एप विकसित किया गया है। बताया कि इस एप को अब लाइव मोड में शुरू कर दिया गया है। एप के उददेश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि इस एप के जरिए एक्सिडेंट डाटा का विश्लेषण कर दुर्घटना के कारणों व स्थानों का गहनता से पता लगाया जा सकता है।डाटा विश्लेषण के आधार पर दुर्घटनाओं को रोकने के बारे में योजना बनाने में बहुत सुविधा होगी। इस एप के माध्यम से कम से कम समय में सड़क दुर्घटना के कारणों को विश्लेषित किया जाएगा । इसके अन्तर्गत पुलिस, स्वास्थ्य,परिवहन, सड़क निर्माण से संबंधित विभाग इससे जुड़े रहेंगे।

Next Post

मातृभाषा दिवस पर काव्य गोष्ठी आयोजित,नवोदित कवयित्री वैभवी कपरुवाण को किया सम्मानित - पहाड़ रफ्तार

मातृभाषा दिवस के अवसर पर कलम क्रांति साहित्यिक मंच चमोली उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने गढ़वाली कविताओं से वातावरण को गुंजायमान किया। ग्रीन वैली हाॅल में आयोजित इस कार्यक्रम में कलम परिवार के वरिष्ठ कवियों के साथ कई नवोदित कवि कवयित्रियों ने भी अपनी गढ़वाली कविता का […]

You May Like