बैरक में पुलिसकर्मियों को मिलेगा घर जैसा माहौल : एसपी

Team PahadRaftar

बैरक में पुलिसकर्मियों को मिलेगा घर जैसा माहौल : एसपी

पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने थाना गोविंदघाट में पुलिस कर्मियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट पुलिस बैरक का शुभारंभ किया। एसपी ने कहा कि दिनभर की डयूटी के बाद जब पुलिसकर्मी बैरक में आए तो उन्हें लगे की वह घर पर आए हैं। इसके लिए स्मार्ट बैरक बनाया गया है। इस दौरान बताया गया कि थाना गोविंदघाट के कर्मचारियों द्वारा डयूटी के बाद अतिरिक्त समय पर श्रमदान कर इस बैरक का निर्माण किया गया।

एसपी के साथ यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक,थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, यातायात उप निरीक्षक दिगंबर उनियाल मौजूद रहे।

Next Post

एनटीपीसी की टनल में रविग्राम जोशीमठ के युवक का मिला शव - पहाड़ रफ्तार

एनटीपीसी की टनल में एक और शव बरामद संजय कुंवर जोशीमठ ऋषिगंगा में सात फरवरी 2021 को विनाशकारी जलजले की भेंट चढ़ी सैकड़ों जिंदगियों के शवों का मिलना एक वर्ष के बाद भी जारी है। मंगलवार को तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ है। जिसकी शिनाख्त रविग्राम निवासी […]

You May Like