पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के नेतृत्व में चमोली मित्र पुलिस हर दिन अपने नए कार्य के लिए जिले में चर्चा में है। पुलिस द्वारा हर जगह अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी व समाज सेवा से की जारी है जिसकी सभी जगह प्रशंसा हो रही है।
चमोली में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, यहाँ लोगों को परेशानी से बचाने के लिए पुलिसकर्मी खुद सड़क से पत्थर हटाने लगे। हुआ यूं कि यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक इंटरसेप्टर में चमोली – क्षेत्रपाल के बीच ड्यूटी पर मौजूद थे। तभी अचानक पहाड़ी से एक बड़ा सा पत्थर सड़क पर आ गिरा, पत्थर वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन रहा था। मौके पर मौजूद यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक व कां0 नीरज भंडारी से ये सब देखा नही गया व जेसीबी का इंतजार किये बिना स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से पत्थर को सड़क से किनारे कर दिया। यात्रियों द्वारा पुलिस कर्मियों के इस जज्बे को सलाम किया गया।